Tuesday, August 26, 2014




akistan Border Firing Kills Two Civilians, Including a Child, in Jammu

By Mugdha Variyar

August 23, 2014 09:43 ISTआज आज तक चैनल
गरमाया हुआ था
पाकिस्तान के लगातार
सीमा पर गोलाबारी
भारतीय नागरिको
का हताहत होना
बंकरो में शरण लेना
भारतीय सैनिको
का जवाब
हौसला
मुस्तैदी
टीवी स्क्रीन पर
दृश्यमान था
राजनाथ सिंह ने
मोदी जी से बात की
उन्हें स्थिति से
अवगत कराया
फिर देश को
पत्रकार वार्ता
से सन्देश दिया
हम हमला नही करेंगे
ईंट का जवाब पत्थर
से देंगे
आदरणीय राजनाथ सिंग जी
और वो पत्थर मारेंगे
तो क्या करोगे
फिर मोदी जी के पास जाना
फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना
दुनिया में शांति का
सन्देश देना
मोदी जी को
नोबल पुरस्कार
दिलवाना
शहीदो के सर कटे
तुम भूल गए
क्योकि वो तो
यु पी ए सरकार
के समय कटे थे
हमला नही करेंगे
क्यों
वो तो हमला कर रहे है
ईंट का जवाब
पत्थर से नही
हमले से दो
जवानो के कटे
सर का जवाब लो
फाड़ दो छाती दुश्शासन की
खून की धारा अब बहने दो
काली का खप्पर भरने दो
वीरो को अब तुम मिटने दो
शांति के बुझे दियो से
प्रकाश की आस छोड़ दो
नित मरने से
अब मरने दो
समय आ गया करो फैसला
युद्ध का शंख नाद करो
युद्ध का शंखनाद करो
युद्ध का शंखनाद करो
इक़बाल सिंह


Sunday, August 24, 2014

Government forces AIIMS whistleblower officer out
Saikat Datta, Hindustan Times New Delhi, August 21, 2014
Senior bureaucrat Sanjiv Chaturvedi, who blew the whistle on scams in Congress-ruled Haryana and at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), has been unceremoniously removed as chief vigilance officer of the premier hospital by the NDA government.
हा हा हा हा
वाह मोदी जी
क्या भाषण है गुरु
भीड़ एैसे लिपटती है
जैसे गुड से मक्खी
झकास यार
मजा आ गया
कैसे पटका
मनमोहन और केजरी को
पर गुरु पूरी नही
तो कुछ तो करो
देखो महंगाई
ओह
इस पर तुम्हरी कोई गलती
नही
सीमा पर तो ठुस ठुस
लगी रहती है
भ्र्ष्टाचार उँह
सर्वव्यापी अनंत काल
से चलने वाला
पर थोड़ा तो बचो यार
चतुर्वेदी को ऐम्स से
हटाना ठीक नही था
ये नड्डा तुम्हारा सांसद
ठीक आदमी नही है
अशोक खेमका
को हटाने लिख रहा है
जिसने
वाड्रा प्रियंका को हरियाणा में
घसीटा
और ईमानदारी का
डंका
देश में पीटा
अब नड्डा
के कहने पर
चतुर्वेदी को
हर्षवर्धन
ने हटा दिया
हालांकि तुम 
हो होशियार
शौचालय में
देश को निपटा दिया
मुझे लगता है
तुम बहुत अच्छे
आदमी हो
बहुत अच्छी बाते
करते हो
गुरु सत्ता मोह में
मत फसना
तुम्हरे अपने
जो कर रहे है
भारत माता की
नौका में छेद
कृपया
उनको मत बक्शना
धन्यवाद
इक़बाल सिंह

Tuesday, August 19, 2014


Rerun of last year’s standoff? Chinese troops ‘intrude’ 25 km into Ladakh