Monday, October 6, 2014

मोदी जी
मुझे  उम्मीद है
आज पाकिस्तान
के हमले
के बाद
कुछ बोलोगे
४ नागरिक मारे गए
२५ घायल हुए
आप टीवी
देखते हो की नही
या मन की बात
कहने
रेडिओ के
पास खड़े हो
पाकिस्तानी सैनिको
को भी रेडिओ भेज दो
और
क़ह डालो
मन की बात
भाइयो और  बहनो
हमारा देश
शांति प्रिया देश है
चिनिओं को भी
क़ह डालो
मन की बात
हालांकि चीनी
बहुत एडवांस है
वो पढ़ चुके
आपके मन की बात
वो जान गए
तुम
पटेल नही
नेहरू हो
१९६२ में पटक चुके
अब फिर पटकेंगे
वो जान गए
तुम्हरे मन की बात
तुम मोदी नही
मनमोहन हो
सैनिको    के कटे सर
भूल गए
दे दिया नवाज शरीफ को
न्योता
हिंदी चीनी भाई भाई
चीनी ठग
रेड कारपेट
बिछा रहे हो
उनके लिए
भूल गए ६२
का युद्ध
तिब्बती शरणागत
की रक्छा न कर सके
६२ में गई भूमि पर
चर्चा न कर सके
मोदी जी
मुझे  उम्मीद है
आज पाकिस्तान
के हमले
के बाद
कुछ बोलोगे
इक़बाल सिंह