हमारे कहने का मतलब तो कुछ नही
पर कहे बिना दिल मानता नही
तुम सुनते हो चाटुकार
दरबारियों की बाते
जो तुम्हे दिन में तीन बार
कपड़े बदलवाते है
जो कभी हरियाणा कभी राजिस्थान
कभी पंजाब की पगड़ी बंधवाते है
तुम्हे दस लाख का कोट देते है
फिर लीलामी में करोडो की कीमत लगाते है
क्या वो कीमत कोट की थी
की तुमाहरी
चुनाव में बार बार क्यों कहते थे
की तुम चाय वाले हो
अब बुलेट ट्रैन
स्मार्ट सिटी
भूमि अधिग्रहण
इन्हे चाय वाले से जोड़ो
बोले इस देश में
बहुत लोग
लाजपतराय बोले
गोखले बोले
विवेकान्द बोले
उनके पीछे देश बोला
दुनिया बोली
दांत मुंह और जीभ
का इतना दुरूपयोग
झूट बोलने को क्यों
श्यामा चरण मुखर्जी के सहादत
पर सत्ता सुख की सेज
कश्मीरी पंडितो का
बलिदान हुआ
निस्तेज
३७० को तो छोडा
मसरत को भी छोड़ा
तुम्हे पता नही चला
कब सूरज ढला
रात हो गयी
राजनाथ की
मुफ़्ती से
बात हो गयी
अफजल गुरु
का मक़बरा
भी तुम्ही बनवाओगे
कांग्रेसियों ने मारा है
इस लिए
अमृत तुम्ही पिलाओगे
संसद में राजनाथ ने
कहा
हमे पता नही लगा
ब्रेकिंग न्यूज़
पर सत्य तो ये है
मसरत को मुफ़्ती ने नही
भा जा पा ने छोडा है
मुफ़्ती तो बाद
में आया
चुनाव के पूर्व
फ़रवरी में
गवर्नर से हस्ताक्छर
भजपा सरकार
ने करवाया
यदि ये सत्य है
तो देश की यही गत है
देश की यही गत है
इक़बाल सिंह