Monday, August 17, 2015

आज भूतपूर्व सैनिको के साथ जंतरमंतर में सुरक्छा के नाम पर डेल्ही की पुलिस ने धक्का मुक्की की
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्वंत्रता के प्रहरियों को इसलिए अपमान झेलना पड़ा क्योकि वो अपना हक मांग रहे है
जिसका वादा सरकार ने किया है
कितनी कृतघ्नता है
देश के वीरो का अपमान देश के सैनको का अपमान
आह
तू फस गया
शब्द जाल में
 सिपाही
ओ भोले
ये निर्लज नेता
और स्वार्थी जनता
सब दुष्ट है यार
तू तो भोला है
सिपाही
ये तेरी प्रशंसा करते है
तुझे बहादुर क़ह कर
बेवकूफ बनाते है
आज से नही सदियों से
तू बहुत भोला है
सिपाही
बर्फ से कम हो
ज्वालमुखी से ज्यादा गर्म
तू एक पुरानी
बन्दूक ले कर
जिसमे से फुस से
गोली निकले
मेरे देश के
रक्छक प्रहरी
मेरे भोले योद्धा
पीठ में गोली मत खाना
सीने में खाना
तू शहीद होगा
ताबूत को सलामी
तेरी विधवा को
४ साल के धक्के
खाने के बाद
सिलाई मशीन
तू बहुत भोला है
सिपाही
जे तू बच  गया
तो जंतर मंतर
में भूखा बैठना
वहां
मोदी जी के वादे  को दोहराना
तुझे
पुलिस
धक्के मार कर
उठा देगी

तू बहुत भोला है
सिपाही
तू बहुत भोला है
स्वंत्रता दिवस अमर रहे
स्वतंत्रता दिवस अमर रहे
जय हिन्द
हा हा हा
इक़बाल सिंह