Sunday, July 27, 2014


Saharanpur riot: 20 arrested, BJP accuses UP govt of promoting communal tension


क्यों लड़ते हो यार
मस्जिद और गुरूद्वारे
के लिए
तीन मरे या तेरा
तुम मरे या वो
क्यों लड़ते हो यार
मस्जिद और गुरद्वारे
के लिए
गुरुद्वारा और बड़ा हो जाए तो
क्या हो गा
मस्जिद वही पर बन जाये
तो क्या हो गा
जहां  सिख हिन्दू नही
लड़ने की बहुत तदबीरें
है मौजूद
जहाँ मुस्लिम या और नही
वहां पगड़िया  खुद ही
गिरा रहे है
रुक जाओ
ठहर जाओ
जीतने के लिए
मत लड़ो
कोई न जीता
आज तक
जो लड़ा
वो hara  hai 
रुक जाओ
ठहर जाओ
जीतने के लिए
मत  लड़ो
जो चले गए
जो उजड़ गए
उनके लिए लड़ो
रुक जाओ
ठहर जाओ
जीतने के लिए
मत लड़ो
इक़बाल सिंह 

Tuesday, July 8, 2014

मोदी जी प्रणाम
सुबह से रेल बजट
देखते समय निकल गया
गजब का विजिन है
आप तो छा गये
न सिर्फ देश में
अपितु विदेश में भी
चीन जापान कोरिया
अब कहां
हमारी बुलेट ट्रैन और
हमारे मोदी जी
पर
अभी रात के १० बजे
एन डी टी वी
की रिपोर्ट ने मन
 खट्टा कर दिया
पंजाब मेल के
जनरल बोगी में
टॉयलेट में
१० लोग बैठे थे
उसमे तीन चार महिलाये
बच्चे
और एक बच्चा
तो माँ के आँचल
में घुसा दूध
पी रहा था
एक तरफ
बुलेट ट्रैन
वाई फ़ाई 
मोबाइल से रिजर्वेशन
 ब्रांडेड खाना
विदेशो से बेहतर
स्टेशन सुविधाये
एक तरफ टॉयलेट में
सफर करती माँ बच्चा
चाय बेचते बेचते
आप तो प्रधान मंत्री
बन गए
पर चाय बेचने वालो
की ट्रैन की हालत
नए बजट में
अभी वैसी ही है
चश्मे के लैंस में
सब बड़ा बड़ा
दीखता है
चश्मा उतारिए
चाय वाले की
गन्दी हाफ पेंट केतली

दरवाजों में छतो में टॉयलेट में
सफर करते लोगो की
ट्रैन की जनरल बोगी
नए बजट में
अभी वैसी ही है
मोदी जी प्रणाम
इक़बाल सिंह