Saharanpur riot: 20 arrested, BJP accuses UP govt of promoting communal tension
क्यों लड़ते हो यार
मस्जिद और गुरूद्वारे
के लिए
तीन मरे या तेरा
तुम मरे या वो
क्यों लड़ते हो यार
मस्जिद और गुरद्वारे
के लिए
गुरुद्वारा और बड़ा हो जाए तो
क्या हो गा
मस्जिद वही पर बन जाये
तो क्या हो गा
जहां सिख हिन्दू नही
लड़ने की बहुत तदबीरें
है मौजूद
जहाँ मुस्लिम या और नही
वहां पगड़िया खुद ही
गिरा रहे है
रुक जाओ
ठहर जाओ
जीतने के लिए
मत लड़ो
कोई न जीता
आज तक
जो लड़ा
वो hara hai
रुक जाओ
ठहर जाओ
जीतने के लिए
मत लड़ो
जो चले गए
जो उजड़ गए
उनके लिए लड़ो
रुक जाओ
ठहर जाओ
जीतने के लिए
मत लड़ो
इक़बाल सिंह