मोदी जी प्रणाम
सुबह से रेल बजट
देखते समय निकल गया
गजब का विजिन है
आप तो छा गये
न सिर्फ देश में
अपितु विदेश में भी
चीन जापान कोरिया
अब कहां
हमारी बुलेट ट्रैन और
हमारे मोदी जी
पर
अभी रात के १० बजे
एन डी टी वी
की रिपोर्ट ने मन
खट्टा कर दिया
पंजाब मेल के
जनरल बोगी में
टॉयलेट में
१० लोग बैठे थे
उसमे तीन चार महिलाये
बच्चे
और एक बच्चा
तो माँ के आँचल
में घुसा दूध
पी रहा था
एक तरफ
बुलेट ट्रैन
वाई फ़ाई
मोबाइल से रिजर्वेशन
ब्रांडेड खाना
विदेशो से बेहतर
स्टेशन सुविधाये
एक तरफ टॉयलेट में
सफर करती माँ बच्चा
चाय बेचते बेचते
आप तो प्रधान मंत्री
बन गए
पर चाय बेचने वालो
की ट्रैन की हालत
नए बजट में
अभी वैसी ही है
चश्मे के लैंस में
सब बड़ा बड़ा
दीखता है
चश्मा उतारिए
चाय वाले की
गन्दी हाफ पेंट केतली
दरवाजों में छतो में टॉयलेट में
सफर करते लोगो की
ट्रैन की जनरल बोगी
नए बजट में
अभी वैसी ही है
मोदी जी प्रणाम
इक़बाल सिंह
सुबह से रेल बजट
देखते समय निकल गया
गजब का विजिन है
आप तो छा गये
न सिर्फ देश में
अपितु विदेश में भी
चीन जापान कोरिया
अब कहां
हमारी बुलेट ट्रैन और
हमारे मोदी जी
पर
अभी रात के १० बजे
एन डी टी वी
की रिपोर्ट ने मन
खट्टा कर दिया
पंजाब मेल के
जनरल बोगी में
टॉयलेट में
१० लोग बैठे थे
उसमे तीन चार महिलाये
बच्चे
और एक बच्चा
तो माँ के आँचल
में घुसा दूध
पी रहा था
एक तरफ
बुलेट ट्रैन
वाई फ़ाई
मोबाइल से रिजर्वेशन
ब्रांडेड खाना
विदेशो से बेहतर
स्टेशन सुविधाये
एक तरफ टॉयलेट में
सफर करती माँ बच्चा
चाय बेचते बेचते
आप तो प्रधान मंत्री
बन गए
पर चाय बेचने वालो
की ट्रैन की हालत
नए बजट में
अभी वैसी ही है
चश्मे के लैंस में
सब बड़ा बड़ा
दीखता है
चश्मा उतारिए
चाय वाले की
गन्दी हाफ पेंट केतली
दरवाजों में छतो में टॉयलेट में
सफर करते लोगो की
ट्रैन की जनरल बोगी
नए बजट में
अभी वैसी ही है
मोदी जी प्रणाम
इक़बाल सिंह
No comments:
Post a Comment