Monday, September 28, 2015

दोस्तों
पेण्ड्रा जिला अभियान से जुड़िये
हर वयक्ति अपने परिवार
अपने मित्रो के साथ
ग्रुप फोटो या
छोटी विडिओ  क्लिप्स लेवे
और
पेण्ड्रा जिला बनाओ अभियान से जुड़िये
टाइटल के साथ फेस बुक में पोस्ट कर देवे
भर दीजिये फेस बुक के पन्नो को
इस संकल्प के साथ
पेण्ड्रा जिला अभियान
जिंदाबाद जिंदाबाद
इक़बाल सिंह

Saturday, September 12, 2015

पर्युषण पर्व पर बहुत बहुत बधाई
अचेतन भूखा प्यासा नग्न
उपहास उड़ाते लोगो
पत्थर मरते बच्चो
नदी नाले पहड़ो से
गुजरता
गुस्सा न घृणा
न अपेक्छा
न अहंकार
चन्द्रमा सा शीतल
समुद्र सा धीर
सूर्य सा प्रकाशित
राज सत्ता छोड़
१२ वर्षो तक तपा
तपस्वी
वर्धमान से
महावीर  हुआ
सत्ता की तरफ
अपेक्छा
से निहारते तुम्हे(जैन समाज )
देख
आश्चर्य हुआ
इक़बाल सिंह



Monday, September 7, 2015


 ५/९/१५ ए बी पी  चैनल पर दिखाई डाक्यूमेंट्री
करो बहस औरंगजेब नायक या खलनायक
बुला कर दो चार
लोगो को
कुछ भी बोलो
पुरे देश में जाने दो सन्देश
अपनी मर्जी का
मीडिया  का व्यवसाय
किसी की नेतागीरी
किसी का शुगल
इतिहास से अनजान
जनता का मनोरंजन
परोस दिया
विदेशी आक्रमक
जिसने हमें गुलाम रखा
दो  मंदिर तोड़े
या पांच
 हमारे
धर्म का नाश किया
कम या ज्यादा
कम लूटा या ज्यादा
हमारी बहु बेटियो से
बलात शादी की या नही
गजनी के बाज़ारो
में
हमारी बच्चियों को
दो टके में बेचा या तीन टके में
सिखो के सर का  मूल्य
अस्सी लगाया या सौ
आक्रमक
और
महान

गुलाम के साथ उदारता
न है
नायकत्व न है महानता
परन्तु
गुलाम मानसिकता
और
तुम्हारी चाटुकार्ता
ने

दो करोड़ पगड़ीधारी
सिखो के अस्तित्व को नकार दिया
अरे चमकौर की गढ़ी
का युद्ध 
अजीत सिंह और जुझार सिंह
की शाहदत
चिने गए थे दीवारो में
फ़तेह सिंह  और जोरावर
लाल किले के चौक पर
सीस का बलिदान

तिलक जंजु राखा
प्रभ ताका
सीस दिया
पर सिरर न दिया
हिन्द दी चादर
तेगबहादुर
 आह
तुम्हारी वय्वसायिकता
ने सब कुछ नकार दिया
तुम्हारी चाटुकरिता
ने सब कुछ नकार दिया
इक़बाल सिंह