Tuesday, February 24, 2015


भूमि अधिग्रहण कानून से देश के जाने माने समाजशास्त्रियों ने चिंता जाहिर की है और अन्ना हजारे जी के नेतृत्व में देश व्यापी आंदोलन की घोषणा भी कर  दी गयी है
वही अरुण जेटली वित्त मंत्री भारत सरकार ने अपने आर्टिकल में इसे सही बताया है
इस देश का दुर्भाग्य है
इतिहास के कुछ पृष्टो
की कालिमा वर्तमान में
इतिहास की साक्छी  बनी  हुई है
भीष्म और द्रोण
सत्ता से बंधे
द्रोपदी के चीर
पर मूक बन
क्या दे गए विरासत में
आज का बुद्धिजीवी समाज
का बड़ा हिस्सा
भारत माता के चीर
का साक्छी
 मूक
 ढो रहा
है विरासत को
इक़बाल सिंह


Friday, February 13, 2015

दोस्तों
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल जो अब व्यपारिक संस्था  बन चुकी है
के जन विरोधी कृतियों जिसमे धोखधड़ी दादागिरी गुंडागर्दी भी है
के विरोध  में आज नागरिक अधिकार मंच के द्वारा नए बस स्टैंड  पेण्ड्रा में चका जाम रखा जायेगा
अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने बिल लेकर पहुंचे  
सभी मेरो दोस्तों से निवेदन है हमें स्पोर्ट करे
छत्तीसगढ़ सरकार की जन विरोधी नीतियों की निंदा करे
  इक़बाल सिंह
संयोजक
नागरिक  अधिकार मंच




Saturday, February 7, 2015

इंकलाब जिंदाबाद आम आदमी पार्टी जिंदाबाद
देल्ही के मेरे दोस्त
कुछ शब्द मेरे शब्दों में जोड़ दो
६८ सालो से छाई धुंध
कुछ छटती सी दिखती है
सर्द हाथो में हलकी तपिश
 लगती सी दिखती है
अँधेरे में हाथ को हाथ न सूझता
थोड़ी रौशनी से आती दिखती है
इंक़लाब में तुम
 जिंदाबाद जोड़ दो
आम आदमी
सत्ता में
आती सी दिखती है
 दोस्त
कुछ शब्द मेरे शब्दों में जोड़ दो
६८ सालो से छाई धुंध
कुछ छटती सी दिखती है
               जय हिन्द
         इक़बाल सिंह
                 

Monday, February 2, 2015



मेरे  डेल्ही के  दोस्तों
पूरा देश तुम्हरी तरफ
आशा भरी निगाहो से देख रहा है
परिवर्तन की उम्मीद
तुम्ही  से तो  है
देश अभी गुलाम है
सविधान सिसक रहा है
भ्रष्टाचार की बेड़ियों में जकड़ी
व्यवस्था
कौन मुक्त करे
तुम्हरे हाथ में बाजी है
शंखनाद करो परिवर्तन का
पूरा देश तुम्हरे साथ है
बहुत बढ़िया मौका है
परखने का
मोदी जी और केजरीवाल को
पांच साल मोदी जी और पांच साल केजरीवाल
इस बार डेल्ही का
और अगले बार देश का
भविष्य तय हो जायेगा
जो राष्ट्र के लिए जियेगा
राष्ट्र उसके गीत गायेगा
        जय हिन्द
इक़बाल सिंह