मेरे डेल्ही के दोस्तों
पूरा देश तुम्हरी तरफ
आशा भरी निगाहो से देख रहा है
परिवर्तन की उम्मीद
तुम्ही से तो है
देश अभी गुलाम है
सविधान सिसक रहा है
भ्रष्टाचार की बेड़ियों में जकड़ी
व्यवस्था
कौन मुक्त करे
तुम्हरे हाथ में बाजी है
शंखनाद करो परिवर्तन का
पूरा देश तुम्हरे साथ है
बहुत बढ़िया मौका है
परखने का
मोदी जी और केजरीवाल को
पांच साल मोदी जी और पांच साल केजरीवाल
इस बार डेल्ही का
और अगले बार देश का
भविष्य तय हो जायेगा
जो राष्ट्र के लिए जियेगा
राष्ट्र उसके गीत गायेगा
जय हिन्द
इक़बाल सिंह
No comments:
Post a Comment