Tuesday, April 29, 2014

६५साल का भारत
बच्चा बूढा या जवान 
इतहास के स्वर्णिम
पृष्टो पर
उभरा
वर्तमान
 अविकसित
कुरूप
घिनौना स्वरूप
कुपोषित शिशु
बेसहारा वैधव्य
२०० की पेंशन
ताकता बुढापा 
उलटी द्स्त मलेरिया से 
 जवान मौते
रोजगार तलाशता
निराश विवश
युवा
आत्महत्या करता
 किसान
६५ साल का भारत
बच्चा बूढा य जवान 
इक़बाल सिंह
वारणसी के युद्ध में केजरीवाल
प्रतिदिन होने वाले हमलो के संदर्भ में
कैसा चिटक रहा
गर्म लोहा
पानी के छीटों  से
कैसे तुफानो को
पेड़ो ने रोका है
गरजते नगाड़ो से
चिड़िआ उड़ गयी
मधुर बांसुरी ने गौओ
को रोका है
कोलाहल कोलाहल
बोल कुबोल
मेला है ठेला है
अर्थहीन जोश है
झूठने सच को
चहु और घेरा है
मुक्के से धुमुक्के से
कोहनी से लात से
अंतहीन प्रहार से
झूट ने सच को
चहुँ और घेरा है 
महादेव  की नगरी
गंगा का आँगन
असि घाट पर
शांत  बैठा
 एक मानव
देख रहा
लहरो से
टकराते घाट को
शिव   की शरण
मंदिर में
 दिआ 
बाहर अँधेरे के अट्ठास को
टिमटिमाते प्रकाश
का संघर्ष
सत्य पर शिव का
वरद हस्त
उठा निर्णय के साथ
चल पड़ा वाराणसी
की सड़को में
अनंत प्रहारों के
बीच
बेखौफ
सत्य मेव जयते
सत्य मेव जयते
इक़बाल सिंह


Thursday, April 24, 2014

किसी मित्र ने व्हाटसप में वीडियो भेजा
बनारस का परिदृश्य
आँखों सामने घूमने लगा
गुर्राता भय का प्रतीक
ललकारता भयहीन
 ठिठका सहमा सूर्य
कोलाहल
युद्धपूर्व
गगनभेदी नारे
अनुपस्थित सूर्य
अँधेरे का आलम
भय से सहमा
बनारस
सुबह का इंतजार
अँधेरे में महादेव
खो गए
चिंतक और बुद्धिजीवी
सो  गए
चाटुकारो की जमात में
मोदी
हर हर मोदी
या मोदी सर्वभूतेशु हो गए
भय से सहमा
बनारस
सुबह का इंतजार है
सत्य ने बांग दी कोलाहल
को चीर कर
भय हटने लगा
अँधेरा छटने  लगा
बनारस की धरती पर
देखो पौ फटने लगा
इक़बाल सिंह


Sunday, April 6, 2014

Kejriwal tweets his pain after being blasted by Sri Sri Ravi Shankar

IndiaToday.in  New Delhi, April 4, 2014 | UPDATED 11:03 IST 
 Spiritual Guru Sri Sri Ravi Shankar has blasted Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal, saying it would be a disaster for the country if he is voted power in the Lok Sabha election. Hurt with the comments, Kejriwal also tweeted his anguish, saying one day he will convince the guru that what he is doing is for the good of the country.
Arvind Kejriwal         @ArvindKejriwal
....I pray to God that some day I will be able to convince u that i am working only for the country and have no selfish motives.....

Thursday, April 3, 2014


No water, scanty ration hit BSF jawans on border



Wednesday, April 2, 2014

हम  सब इस बार मोदी जी को वोट देंगे
क्योकि हमारी छत्तीसगढ़ कि भ ज पा कि
सरकार हमारा रखती है खूब ख्याल
हमने उसे तीसरी बार भी जीता दिया
इसलिए हम उल्लुओ  का ध्यान रखते हुए
दिन में दो तीन घंटे लाइट बंद क्र देती है
हमारे बच्चो का उल्लूपन खतम न हो
इस लिए प्राइमरी स्कूल में टीचर हटा दिए है
डॉक्टर कि भी यहाँ जरूरत नहीं है
हमारी मांग को स्वीकार कर
उल्लू और गधो का स्पेस्लिस्ट
मोदी जी के जीतने पर
भेजने का वादा किया है
इसलिए हम इस बार मोदी जी को
वोट देगे
आप भी देना
उल्लू और गधे सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं
पुरे देश में रहते है
इक़बाल सिंह