No water, scanty ration hit BSF jawans on border
Vimal Bhatia,TNN | Apr 4, 2014, 02.18 AM ISTआज कि ताजा खबर आज कि ताजा खबर
सेना के जवान दो दो दिन से
नहा नहीं पा रहे क्योकि पानी नहीं है
राशन भी घट रहा है
छोटे और बड़े व्हीकल
खड़े हो गए
क्योकि डीसल नहीं है
खबर आज छपी
समस्या महीने से है
अग्रीमेंट नहीं हुआ
डीसल सप्लाई का
अधिकारी और नेता
बिजी है चुनाव है
परेशां मत हो जवान
हर नेता अपने भाषणो में
तुम्हरी तारीफ कर रहा है
जब दुश्मन ने धोखे से
तुम्हरा शीश काटा था
पूरा देश संवेदित हो गया था
और नेताजी ने तुम्हरे परिवार को
गरीबी रेखा कार्ड दे दिया था
याद रखना भारत माँ के तुम लाडले हो
तुम्हे माटि
का कर्ज चुकाना है
बिन पानी भोजन बिन गाड़ी बारूद
तुम्हे सीने पे गोली खाना है
अभी चुनाव चल रहा है मेरे दोस्त
सब इंतजाम हो जायेगा
मुझे प्रधानमंत्री तो बन लेने दो
इक़बाल सिंह
No comments:
Post a Comment