Sunday, March 16, 2014

 
 VARANASI: Spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar on Friday described Aam Aadmi Party (AAP) leader Arvind Kejriwal as a kid in the country's politics.

"Arvind is a kid at present," he reacted when asked about the AAP leader.
He said religious leaders and gurus should avoid supporting any politician as by doing so they would deprive the political rights of their followers

 परम पूजया श्री श्री  रविशंकर जी मई आपके इस वक्तवय का स्वागत करता हु जिसमे आप ने अध्यातिमक गुरु को सीधे सीधे पोल्टिकस में इन्वॉल्व नहीं होना चाहिए बड़ी विनम्रता पूर्वक निवेदन प्रस्तुत है

पूरा देश अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में राष्ट्र का भविष्य देख रहा है

सत्य का यह दिया अभी जरूर टिमटिमा  रहा है

पर हिलती हुई लौ के प्रकाश में

मेरे गाव कि महिला को आशा है कि उसका खाना  बन जावेगा

उसको उम्मीद है उसका बच्चा पढ़ जावेगा

उसके खेतो में धान हो गा

उसका एक छोटा सा माकन होगा

पटवारी उससे पैसे नहीं मागेगा

उसके पास भी राशन कार्ड होगा

सत्य  के टिमटिमाते दिए

पर हिलती लौ के प्रकाश

में छिपी गरीब महिला कि आस

गुरूजी आप देख नहीं पाये

आप ने भी सूर्य को नमस्कार किया

आप ने भी सागर को प्रणाम किया

पर इतिहास साक्छी है

राम कि तानी भृकुटि और निकले तरकश से बाण

वो माह विराट नतमस्तक हुआ था

जिसको करे आप प्रणाम

भारत ने शेर के दांत गिन दिए थे

अभिमानु ने तोडा था द्रोण का चक्रव्व
माना था समय ने इन्हे बच्चा ही
पर इनके हस्ताक्छरो को इतिहास नमन करता है
.

No comments:

Post a Comment