Saturday, March 22, 2014

राजनीती में चाटुकर्ता
यदपि सामान्य  है
कथित प्रगतिशील
समाज की पहचान है
कही सचिन भगवान है
वसुन्दरा दुर्गा कि अवतार है
कही अमिताभ के मंदिर
हर कोई देश का भगवान है
बदलने लगी  है इतिहास कि अवस्था
चित्र भी अब पहचाने कैसे जायेंगे
संस्कृति कि पाठशालाओ
में
हमारी संताने
जब हर हर महादेव  कि जगह
हर हर मोदी गायेगे
इक़बाल सिंह

No comments:

Post a Comment