Friday, March 14, 2014

shahido ko diye tagme nakli nikle


शहीदो कि चिताओ में लगेगे हरबर्स मेले वतन पे मरने वालो का यही अतिम निशान होगा
वो देखो मेले लगे हुए है वाह मौजा ही मौजा गद्दार नेताओ कि फौजा ही फौजा
नकली तगमा लिए हाथ में विधवा (विडो ऑफ़ शहीद) बोले जय भारत सूखी आँखों से अपलक निहारे माँ बोले है जय भारत फटे चिथड़ो में सिमटे नन्हे नन्हे बच्चे देखे माँ और दादी को फिर बोले जय भारत जय भारत जय भारत सब कोई बोलो जय भारत
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हंसो हंसो और बोलो जय भारत जय भारत जय भारत
रोवो रोवो रो रो के बोलो जय भारत जय भारत जय भारत मिल कर बोलो जय भारत
देखो मेले भरे हुए है गद्दारो कि फौजो से
मिल कर बोलो जय भारत जय भारत जय भारत
इक़बाल सिंह

No comments:

Post a Comment