Saturday, March 15, 2014

वो बोलता क्या है
मै नहीं जानता उसका नाम
मै नहीं जानता उसका धर्म
मै नहीं जानता उसका पता
मेरे कान बड़े ध्यान से
सुनना चाहते है
वो बोलता क्या है
देखने में कैसा है
वो कपडे कैसे पहनता है
वो शहर  का है कि गाव का
उसके साथ कौन कौन है
वो गाड़ी में चलता है कि पैदल
मेरे कान बड़े ध्यान से
सुनना चाहते है कि वो बोलता क्या
वो हिंदी बोलता है कि अंग्रेजी
वो तमिल बोलता है कि पंजाबी
मेरे कान बड़े ध्यान से
सुनना चाहते है कि वो बोलता क्या है
वो फ़क़ीर है कि सिकंदर
उसकी शक्ति उसकी दौलत
इन सब से मुझे क्या
मेरे कान बड़े ध्यान से
सुनना चाहते है
भर्ष्टाचार मुक्त भारत कि बाते
 शोषण मुक्त भारत कि  बाते
गरीब कि बाते
इंसानियत कि बाते
अहिंसा कि बाते
प्यार कि बाते
आम आदमी कि बाते
मेरे कान सुनना चाह्ते है
वो बोलता क्या है
       इक़बाल सिंह

No comments:

Post a Comment